मोदीनगर।तमिलनाडु के किंन्नूर मे हुए दुःखद हेलीकाप्टर हादसे मे जान गवाने वाले देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत तथा समस्त सैनिकों को मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यो ने भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धांजलि अर्पित की,मातृभूमि सेवा संघ के सदसयो ने कहा की सैनिक कभी मरा नही करते बल्कि शहीद हुआ करते है सैनिकों की शहादत देश के युवाओं मे देशभक्ति की भावना को संकल्पित करने का कार्य करती है,राष्ट्र की अस्मिता के लिए जान की बाजी लगा देने वाला सैनिक राष्ट्र की फिजाओ मे अमर हो जाता है,सदस्यों ने कहा की राष्ट्र की रक्षा हेतू अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों को पूरा देश नमन कर रहा है वही दूसरी तरफ इसी देश मे कुछ अराजकतावादी लोग सैनिकों के बलिदान पर ख़ुशी व्यक्त कर रहे है यह कृत राष्ट्र की संप्रभुता व समरसता के लिए बेहद घातक है, मातृभूमि सेवा संघ सरकार से माँग करता है की देश के सैनिकों की शहादत का अपमान करने वाले ऐसे देशद्रोहीयो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए प्रतिमान स्थापित करे,इस अवसर पर विकास भारतीय,आशुतोष सक्ससेना,सिद्धार्थ ठाकुर,सरदार गुरमित सिंह,अविनाश झा,पवन शर्मा,शिवम कोहली,योगेश कुमार,पुनीत बत्रा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts