युवाओं को बिना खिच खिच बोलने के लिए प्रेरित करने के इरादे से किया ऐलान
मेरठ। दुनिया के नंबर एक बिकने वाला खांसी और सर्दी ब्रांड विक्स ने ऐलान किया कि उसने युवाओं के साथ जुड़ाव को ज्यादा गहरा बनाने तथा उन्हें खिच-खिच के बगैर आत्मविश्वास के साथ बोलने के लिए प्रेरित करने के मकसद से बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
साहिल सेठी (वरिष्ठ निदेशक और कैटेगरी हेड, पर्सनल हेल्थकेयर, प्रॉक्टर एंड गैंबल) ने कहा, विक्स की गोली को हमेशा कायम रहने वाले और अनूठे संचार के लिए प्यार किया जाता है, जिसे पूरे देश में खिच खिच से राहत दिलाने और गले में दिक्कत के बगैर भरोसे के साथ बोलने लायक बनाने के लिए पहचाना जाता है। रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने से यह संदेश पूरा होता है, क्योंकि अपनी जीवंतता और ख्याति के कारण बहुतों के लिए प्रेरणा हैं। रणवीर के पास ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने की स्वाभाविक क्षमता है और इस साझेदारी के जरिये हमारा मकसद उपभोक्ताओं को विक्स कफ ड्रॉप्स तथा खराब गला सही करने के उसके फायदों के बारे में गहराई से बताना है। आज का युवा खिच-खिच या परेशानी के बगैर अपने हिसाब से अपनी बात रखने के नए तरीके ढूंढता रहता है। व्यापक आकर्षण और युवाओं के साथ मजबूत जुड़ाव वाले बिंदास रणवीर की उनके अनूठे स्टाइल, दूसरों को सक्रिय कर देने वाली ऊर्जा और जो ठान लें उसे पाने के उनके जुनून के लिए सराहना की जाती है। ब्रांड का लक्ष्य रणवीर के बिंदास व्यक्तित्व और आकर्षण का फायदा उठाकर युवा पीढ़ी से खिच खिच छोड़कर आत्मविश्वास के साथ दुनिया का सामना करने की अपील के अपने संदेश को और ताकत देना है, ताकि उसकी बात व्यापक दर्शकों तक पहुंच सके। नए गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए रणवीर सिंह ने कहा, विक्स हमेशा से मेरे घर का हिस्सा रहा है और बचपन में खराब गले से निजात पाने के लिए अक्सर मैं विक्स कफ ड्रॉप्स का सहारा लेता था। ऐसे ब्रांड के साथ जुड़कर मैं प्रसन्न हूं, जो मेरे बचपन का हिस्सा रहा है और आज भी मेरे साथ है। मुझे उम्मीद है कि हम युवाओं को खिच खिच के बगैर बोलने और पूरे जोर के साथ दुनिया का सामना करने के लिए प्रोत्साहित कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts