बैठक में सीएमओ ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

 

मेरठ, 28
दिसम्बर 2021। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते जनपद में मंगलवार से सीरोलाजिकल (सीरो) सर्वे किया जाएगा। इससे कोविड-19 के प्रति उत्पन्न प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया जाएगा। यह अभियान दो दिन चलाया जाएगा। फिलहाल जनपद में सौ लोगों को सर्वे में शामिल किया गया है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने बताया सीरो सर्वे के तहत अलग -अलग वर्गो के सैंपल लिये जांएगे, जिसमें एक वर्ग में वह लोग शामिल होंगे जिन्हें टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। दूसरे वर्ग में वह लोग शामिल होंगे जो कोरोना से एक बार संक्रमित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने टीके की एक भी डोज नहीं लगवायी है। उन्होंने बताया सभी सैंपल लखनऊ के केजीएमयू में जांच के लिये भेजे जाएंगे। वहां से 15 दिन बाद रिपोर्ट आएगी।
  बैठक में दिये  दिशा निर्देश
सीरो सर्वे को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डा. अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सीरो सर्वे में प्रयोग होने वाली किट का वितरण किया गया।
 तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग पूरी तरह तैयार
 मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग ने पूरी तैयारी की हुई है। जिले में संभावित तीसरी लहर से निपटने के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी ,पीएचसी के अतिरिक्त निजी अस्पताल में छह हजार बेड तैयार किये गये हैं।
 जिले के 28 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह तरह क्रियाशील
  तीसरी लहर से निपटने के लिये जिले में मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी समेत अन्य अस्पतालों में लगाए गये 28 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त दवा, मास्क सेनिटाइजर का भरपूर स्टॉक है।
 घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग की ओर से लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील जा रही है। इसके साथ ही जो लोग कोरोनारोधी टीकाकरण से छूट गये हैं उनसे टीका लगवाने की अपील की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts