सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----
सरधना (मेरठ) रविवार को रासना गांव में स्वर्गीय ओम प्रकाश त्यागी (पूर्व सदस्य विधान परिषद) की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रख कर और गायत्री मंत्र का जाप कर दिव्यांगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। ओम प्रकाश त्यागी के दोनों पुत्र प्रदीप त्यागी और राजीव त्यागी परिवार जन के साथ उपस्थित रहे। प्रदीप त्यागी ने एमएलसी साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक पी जी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नंदकुमार, पूर्व प्रवक्ता तेजवीर सिंह कार्यवाहक प्राचार्य, कार्यालय अधीक्षक राजीव त्यागी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, प्रधान लिपिक कुलदीप गुप्ता,मयंक त्यागी व अंकुर त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment