मेरठ : घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने स्किल इंडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उत्तर प्रदेश के अपने 150 जीव्स एफ1 तकनीशियनों के लिए आज एक वर्चुअल ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया | इस वर्चुअल समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सचिव श्री आलोक शर्मा, फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख हेमंत बादी और जीव्स एवं एफ 1 के प्रमुख निपुण शर्मा तथा सफल प्रतिभागी उपस्तिथ रहे |
फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ कॉर्पाेरेट अफेयर ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा हमें अपने सभी हितधारकों को कुशल बनाने और मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होने पर गर्व है। उद्योग सर्टिफाइड प्रतिभाओं को विकसित करने की आवश्यकता की पहचान करने से आज हमारे लिए अपने 150 कर्मचारियों के सफलतापूर्वक स्नातक होने का साक्षी बनना संभव हो पाया है। यह व्यावसायिक प्रशिक्षण उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगा और उत्तर प्रदेश राज्य तथा पूरे भारत में उज्ज्वल अवसरों के साथ उनकी आजीविका में सहयोग करेगा।’’

No comments:
Post a Comment