मेरठ ।नूरनगर-सरस्वती लोक मार्ग के खस्ताहाल होने, बड़े-बड़े पत्थर पड़े होने के कारण परेशानी को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मार्ग के निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विभिन्न रास्तों के गड्डा युक्त होने तथा जलभराव-गंदगी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा। नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। अब्दुल सलाम, यूनुस गहलोत एडवोकेट, नवाब, मोहसिन, डॉ जावेद, सादिक भाई, मुल्ला जी इमरान ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों को पूरे क्षेत्र के बदहाली से अवगत करा चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समस्या हल नहीं हुई तो अधिकारियों के घेराव करेंगे।

No comments:
Post a Comment