Meerut-आज सपा नेता किशोर वाल्मीकि के आवास पर कुन्नूर एयरक्राफ्ट क्रैश में  पूर्व सेना प्रमुख प्रथम सीडीएस भारत सरकार  विपिन रावत सहित 13  शहीद हुए  जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई  इस मौके पर किशोर वाल्मीकि ने कहा कि इस तरह से  हेलिकॉप्टर का क्रैश होना और हमारे बहुमूल्य जवानों का शहीद होना दुखद है पूरा भारत शहीदों के परिवार के साथ है इस क्रैश की सही ढंग से जांच होनी चाहिए और जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके इस मौके पर सपा नेता  देवेन्द्र दयाल समीर मलिक  शाहरुख खान  निखिल चौधरी  आर्यन चौधरी  इसू चौधरी भूरेखान अन्नू गोयल असलम धोबी शहाबुद्दीन  मौहसीन आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts