परीक्षितगढ़ गांव अतलपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। विद्यालय निरीक्षक अध्यापक मनोज शर्मा ने छात्र छात्राओं को बताया कि जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना का हौसला बुलंद था जनरल रावत सच्चे देशभक्त थे वह देश हित में कठोर से कठोर निर्णय लेने में नहीं हिचकते थे उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने चीन व पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। इस अवसर पर राहुल कुमार नितिन कुमार विनय कुमार राजवती सुशील मानसी सोनिया दीपांशी कार्तिक आयुषी विनीत ज्योति आदि ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ मैं भी कॉलेज स्टाफ व छात्रों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत वह अन्य सभी सैन्य अधिकारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र अग्रवाल वह समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:
Post a Comment