प्रो. नागेश होंगे मुख्य अतिथि
मेरठ।चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 22 दिसम्बर आयोजित किया जाएगा। समारोह कुलाधिपति/ राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक, औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान नई दिल्ली प्रो. नागेश कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में कार्यक्रमानुसार शोध छात्रों को उपाधि, विभिन्न संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को पदक, विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र व विश्वविद्यालय परिसर के एमए, एमएससी, एमफिल उपाधि धारकों को उपाधि, विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts