मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं लॉ कोर्स में रिक्त सीटों के सापेक्ष ऑफर लेटर जमा करने वाले छात्र-छात्राओं के आज से प्रवेश शुरू होंगे। कॉलेज मेरिट बनाते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे। विवि ने विद्यार्थियों से आवेदित कॉलेज के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। कैंपस एवं कॉलेज में चार दिसंबर तक ही प्रवेश होंगे। विवि का दावा है कि इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। कैंपस और एडेड-निजी कॉलेजों में एमएड कोर्स में प्रवेश के लिए आज से दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। आज से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित दूसरे चरण में ऑनलाइन फीस जमा करते हुए पंजीकरण करना होगा। विवि के अनुसार इस प्रक्रिया में केवल वही छात्र हिस्सा ले सकते हैं जो पहले चरण की काउंसिलिंग में शामिल हुए, लेकिन आवंटित कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाए अथवा फीस जमा करने के बावजूद काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके। ऐसे छात्र जिनके अपलोड प्रपत्रों की जांच हो चुकी है और वे अर्ह हैं, वे भी दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं। छात्रत्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। विवि ने जारी किए रिजल्ट चौ.चरण सिंह विवि ने बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष सहित यूजी-पूजी के विभिन्न कोर्स के रुके हुए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र विवि वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दस दिसंबर तक मेडल-डिग्रियां करें तैयार मेरठ। 23 दिसंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रो.एनके तनेजा ने सभी विभागों को अपनी प्रगति रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश दिए हैं। कुलपति ने दस दिसंबर तक समस्त डिग्रियों के प्रकाशन एवं मेडल तैयार करने को कहा है। विवि ने समारोह में मुख्य अतिथि के नाम पर भी मुहर लगा दी है। विवि के अनुसार इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के निदेशक नागेश कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं, विवि ने वेबसाइट पर मेडिकल सहित कुछ अन्य कोर्स की संभावित मेरिट जारी कर दी है।
No comments:
Post a Comment