मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना इलाके में कैथोडा गांव में  भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेरिंग फेल होने पर बारातियों से भरी बस खड़े ट्रोले में जा घुसी, वही इस हादसे में मौके पर एक बाराती  की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 बाराती घायल हो गए, वही हादसे पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस में फंसे बारातियों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया,हादसे के दौरान बस में 60 से ज्यादा बाराती मौजूद थे।

 बुधवार की सुबह दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव किथोडा की थावर वाली मस्जिद के समीप बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर गन्ने के खाली ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस ट्रैक्टर-ट्राले में करीब छह फीट अंदर घुस गई । भीषण हादसे में मौके पर बारातियों की चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर घायलों बारातियों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी जानसठ भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक बाराती की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।


थाना भोपा के गांव कसौली निवासी गगन सैनी पुत्र कमेश सैनी की बारात बुधवार की सुबह रामराज निवासी सुरेंद्र सैनी के यहाँ  जा रही थी। बारात की बस में बच्चों सहित लगभग 65 सवारियां सवार थी। बारातियों से भरी बस सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित कैथोडा की थावर वाली मस्जिद के समीप पहुंची, तो बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर रामराज की ओर  से टिकौला शुगर मिल में गन्ने डालकर आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गई। बस की गति तेज होने के कारण बस ट्राले में करीब छह फीट तक अंदर घुस गई। दुर्घटना के बाद बारातियों की बस में चीख पुकार मच गई। बस में चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर बारातियों को बस से निकालना शुरू किया। भीषण सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बारातियों को बस से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक बाराती निशु पुत्र अकबर की जानसठ सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल हुए ज्ञानेन्द्र, आत्माराम, विजय, विशु, पामेश, सोनू, महेन्द्र को पुलिस ने मुजफ्फरनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। करीब आधा दर्जन मामूली रूप से घायल बारातियों को उपचार के बाद भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts