कैंट में चोरों और अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर मेरठ। कैंट इलाके में चोरी करना और अपराध करने से पहले बदमाशों को एक बारगी सोचना होगा। उनके लिए अब ये काम थोड़ा ही नहीं बहुत मुश्किल भरा होगा। क्योकि अब कैंट के सभी प्रमुख चौराहों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। यानी कैंट का अधिकांश इलाका अब तीसरी आंख की जद में रहेगा। ऐसा संभव हो सका है एएसपी कैंट सूरज राय के प्रयासों से। बता दें कि पिछले कई महीनों से कैंट इलाकों में बढ़ रही अपराधिक और चोरी की घटनाओं से जहां स्थानीय नागरिक परेशान थे वहीं पुलिस भी इस पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन इसका तोड़ निकाला एएसपी कैंट सूरज राय ने। एएसपी ने कैंट के इलाके का भ्रमण कर ऐसे स्थान चिहिंत किए जो कि वारदात के लिए संभावित थे। इन सभी स्थानों पर गुप्त जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। कैंट के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी को चौराहों पर लगा दिया। एसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे टैंक चौराहा, जीरो माइल, पैठ चौराहा के अलावा कुछ ऐसी गुप्त जगहों पर लगाए गए हैं जहां से अपराध करने वालों पर सीधी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कैमरों की मदद से अपराधी को रंगे हाथों पकड़ा जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment