मेरठ। मेरठ मंडप एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल मनोज गुप्ता की अध्यक्षता व विपुल सिंघल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के बालाजी से मिला। जिसमें उन्होंने मेरठ में नव वर्ष उत्सव मनाने हेतु 31 दिसंबर की रात्रि को कार्यक्रम करने की अनुमति दिए जाने की मांग की।

विपुल सिंघल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने गत 25 दिसंबर की रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। इसी सर्कुलर में बन्द हॉल में 200 लोगो तक एवं खुले में क्षमता के 50% व्यक्तियों तक के किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम को करने की अनुमति का प्रावधान दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से निवेदन किया गया कि इन्हीं सब पाबंदियों एवं कोविड प्रोटोकॉल के साथ उन सभी संस्थानों को जो नव वर्ष कार्यक्रम रखना चाहते हैं उन्हें अनुमति प्रदान की जाये।

इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध गुप्ता व सचिव नमन अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts