Mumbi-फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान इन दिनों दुबई में है। इसकी वजह से इस वीकेंड के वार एपिसोड को फराह खान ने होस्ट किया । फराह खान ने सलमान खान की तरह बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट को उनकी हरकतों के लिए खूब फटकार लगाई। कंटेस्टेंट को वेक अप कॉल देने से लेकर उनकी कमियों को दिखाने तक, फराह ने इस तरह होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली।

फराह खान ने प्रतीक सहजपाल की काफी खिंचाई की क्योंकि वो हर चीज का जिम्मेदार करण कुंद्रा को मानते हैं। वार एपिसोड के दौरान फराह ने प्रतीक से करण कुंद्रा से जुड़ी उसकी बार-बार की गई शिकायतों को दूर करने के लिए कहा। फराह ने प्रतीक से कहा कि वह हर चीज के लिए करण को दोषी ठहरा रहा है और अगर उसे मौका दिया गया, तो वह देश भर में बढ़ते कोविड -19 मामलों के लिए भी उसे दोषी ठहराएगा। फराह ने प्रतीक से कहा कि तुम चीजों को अपने मन में रखे हो। फराह ने शमिता शेट्टी से अपनी बात को सही तरीके से प्रतिक को समझाने के लिए भी कहा।


प्रतीक के प्रति इस बर्ताव को देखते हुए लोगों ने कोरियोग्राफर को खूब खरी-खोटी सुनाई और उन्हें ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फराह शो में सिर्फ प्रतीक सहजपाल को टारगेट करने के लिए ही आई थीं । एक यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा - प्रतीक को नीचा दिखाने के लिए फराह खान को शर्म आनी चाहिए। ट्विटर पर इस वक्त फराह खान ट्रेंड कर रही हैं। यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts