सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----                                

सरधना (मेरठ) सरधना क्षेत्र का नानू गाँव मेरठ करनाल हाईवे पर बसा हुआ है विभाग इस गांव में अंडरपास बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं जिसके चलते अंडरपास के विरोध में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। धरने में रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा कि इस अंडरपास से नानू गांव मे बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये अंडरपास नानू में न बनकर इकड़ी चौराहे पर बनना चाहिए जहाँ सैकड़ो लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके है। संजय चौधरी ने कहा कि युवा राष्ट्रीय लोकदल इस धरने का पूर्ण समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि धरना जब तक जारी रहेगा जब तक ओवरब्रिज का कार्य नही रुकता और 22 तारीख के बाद इस धरने की रणनीति बनाने के लिए महापंचायत की जाएगी। संजय चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल की परिवर्तन रैली जो कि आगामी 2 दिसंबर को मेरठ के दबथुवा गाँव मे होनी तय हुई है। जिसमे चौधरी जयंत सिंह पहुचेंगे। संजय चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी दबथुवा पहुंच कर चौधरी जयंत सिंह के विचार सुने और आगामी चुनाव में उनके हाथ मजबूत करने का काम करे। इस दौरान अमीर अहमद ने भी विचार रखे।


इस मौके पर इब्राहिम चौधरी, अज़हर चौधरी, जितेंद्र भारद्वाज, खालिद, खलील, रमजान, हसन, जुनैद, बुद्धप्रकाश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts