बागपत।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल्याण भारती सेवा संस्थान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान,
बागपत, कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नालंदा विद्यया पीठ नहरू रॉड बड़ौत में आयोजित किया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने जानकारी देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत प्रभारी सचिव श्रीमती प्रगति सिंह, और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी (राष्ट्र लोक अदालत जनपद बागपत) श्रीमती शाजिया नजर जैदी व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत के श्री सुधीर कुमार जी के आदेशानुसार कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा जिले भर में जगह जगह आयोजि किया जा रहा है। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का प्रयास करना है, जिससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो सके।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि यह विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आजादी के 75 वे अवसर पर, भारत अमृत महोत्सव के उपलक्ष में, सम्पूर्ण भारत में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक, चलाया जा रहा है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं, अधिवक्ताओं व सरकारी विभागों और समाज के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों व लॉ के छात्रों की सक्रिय सहभागिता से जनता को विधिक सेवाओं सम्बन्धी जानकारी व न्यायालय की कार्यशैली समझने व न्यालय में चल रही विधिक सेवाओं सम्बन्धी अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी को पोस्टर पम्पलेट और मोखिखता के आधार पर आमजन को देना है।
कल्याण भारती सेवा संस्थान के निदेशक सुनील कुमार चौहान ने बताया कि नगर में बढ़ते फ्लू के प्रकोप से बचाव के लिये क्योर फाउंडेसन नई सड़क शास्त्री नगर मेरठ द्वारा निर्मित होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का निःशुल्क वितरण किया कल्याण भारती सेवा संस्थान कोरोना काल के प्रारम्भ से ही कर रही हैं और आज भी इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के सभी स्टाफ के उत्तम स्वास्थ्य के लिये कल्याण भारती सेवा संस्थान की और से निःशुल्क वितरित किये गये।
स्कूल प्रबन्धक श्री वकार हुसैन ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानून को विस्तारपूर्वक समझते हुये महिलाओं के सामाजिक अधिकार के बारे में बताया और कहा कि कल्याण भारती सेवा संस्थान द्वारा जनहित व धर्मार्थ में चलाई जा रही बेसहारा गोवंश सेवा और इम्युनिटी बूस्टर वितरण सेवा और विधिक जागरूकता पर रचनात्मक कार्यक्रम बड़े प्रभावशाली हैं। आज के बिगड़ते सामाजिक माहौल में कल्याण भारती जैसी संस्थाओं की अत्यधिक आवस्यकता हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के बाद बड़ौत के सी फील्ड में चल रहे दीपोत्सव मेले में श्याम 5 बजे से शाम आयोजन किया गया। जिसमे अनेको लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।
कार्यक्रम में संस्थान की ओर से गोपी चन्द सैनी के साथ सुनील चौहान, रणजीत फौजी, नीलम तोमर, साथ रहें।

No comments:
Post a Comment