बैंको के भारी भरकम कर्ज से किसान था परेशान
एक माह के बाद किसान की बेटी की होनी थी शादी
बागपत।बागपत के बिहारीपुर गांव में एक 43 वर्षीय किसान ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली। किसान का शव उसके ही खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना खेत में काम करने जा रहे अन्य किसानों ने मृतक किसान के परिजनों को दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को उतारा और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
बागपत थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव के 43 वर्षीय किसान अनिल पुत्र राजू का शव उसके ही खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने मृतक के परिजनों को दी। अनिल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजन तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान के शव को पेड़ से उतारा तथा शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेज दिया तथा पुलिस किसान की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई। वहीं मृतक की पत्नी ने बागपत कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसका पति पिछले काफी दिनों से डिब्रेशन में चल रहा था।
जिसका कारण था भारी भरकम बैंक का कर्ज तथा अगले माह उसकी बेटी थी। इन्ही कारणों के चलते किसान बेहद परेशान रहता था। मृतक की पत्नी के अनुसार उसके पति ने तंगहाली के चलते ही आत्महत्या की है। जिसके चलते जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के जजआर्यकर्ताओ को इसकी सूचना मिली तो करीब दर्जन भर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तथा सरकार उक्त किसान के लिए बैंक कर्ज की माफी की मांग की तथा बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता की माग की।

No comments:
Post a Comment