छपरौली/बागपत-छपरौली क्षेत्र के लूम गांव में खिलाडियो ने किया विरोध प्रदर्शन और बताया की उन्होंने बडौत तहसील दिवस में शिकायत की थी की खेल के मैदान पर ज़बरन कब्जा किया जा रहा है। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि हम मौके वारदात पर खेल मैदान में गए और हमारे लेखपाल क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों ने खेल मैदान की खसरा नंबर 717,718 की भूमि है। वह 0.4810 हेक्टेयर की है और हम मौके वारदात पर जाकर हमने पैमाइश की लेकिन आज तक कोई भी पैमाइश करने या विवादित दीवार को हटाने कोई भी अधिकारी नहीं आया।
खेल के मैदान की जितनी भूमि पहले थी उतनी ही अब है जो कि 0.4810 हेक्टेयर से कम है केवल झूठी कागजी कार्रवाई कर दी गई जिसे लेकर खिलाड़ियों में कॉफी रोष है और तहसीलदार द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे है क्योंकि किसी भी लेखपाल व अधिकारियों ने शिकायतकर्ता व अन्य खिलाड़ियों से कोई भी संपर्क भी नही किया और अवैध दीवार का कार्य भी पूरा हो चुकी है। इस मोके पर मनोज कुमार, नीटू कुमार, प्रवीण कुमार , अश्वनी कुमार, अजय कुमार, गौरव कुमार, हरेनदर कुमार, मुकेश पहलवान, अंकित कुमार अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment