सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) सरूरपुर थाना क्षेत्र में सरधना-बिनौली मार्ग पर बिजली के करंट की चपेट में आए ट्रक चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करा कर उसके परिजनों को सूचना दी मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है । शनिवार को सरधना-बिनौली मार्ग पर गन्ने से भरा ट्रक एचटी विद्युत प्रवाहित लाइन से टकरा गया। जिसके बाद ट्रक से उतरने की कोशिश में चालक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्रा निवासी आस मोहम्मद के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह करनावल क्रय केंद्र से गन्ने लेकर किनोनी शुगर मिल के लिए निकला था। सरूरपुर डिग्री कॉलेज के निकट वह हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद काफी देर तक विद्युत लाइन में करंट दौड़ता रहा, जिसकी वजह से मौके पर एकत्र भीड़ में से कोई भी चालक की मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने विद्युत सप्लाई को बंद कराया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसरा है। परिजनों का कहना है कि विद्युत लाइन के तार नीचे लटके हुए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts