सरधना से साजिद क़ुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) आजादी के अमृत महोत्सव यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सरधना स्थित सेंट जोसेफ गर्ल्स पीजी कॉलेज में 7 दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 17 नवंबर को स्वरचित कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें बी ए. द्वितीय वर्ष से शिवानी प्रथम, तरन्नुम त्यागी बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय और रुबी त्यागी बीए तृतीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही। 18 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। इस प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की शिवानी प्रथम .बीए तृतीय वर्ष की मीनाक्षी द्वितीय बीए द्वितीय वर्ष की आकांक्षा तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता एवं कोटेशन प्रतियोगिता में गुनगुन  बीकॉम फर्स्ट ईयर प्रथम स्थान पर रिजवाना एम ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर, फरहीन  बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर मुंजरीन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अमृता सिरोही बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर रुखसार एम .ए.  द्वितीय स्थान पर ,तरन्नुम त्यागी तृतीय स्थान पर  रही। शाइन,नजमा ,निशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में आयशा एम.ए . प्रथम स्थान पर फरहीन  द्वितीय स्थान पर, सारिका भाटिया तृतीय स्थानपर  रही । लुबना बीए ने सांत्वना पुरस्कार जीता । वेशभूषा सज्जा में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की आंचल,बीए तृतीय वर्ष की नूरीन लाइबा बीए तृतीय वर्षकी छात्रा द्वितीय स्थान पर रही, तृतीय स्थान पर इकरा इजाज बीए तृतीय वर्ष की छात्रा चौथे स्थान पर इलमा बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा रही।
झांकी प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं द्वितीय स्थान पर, एम.ए. की छात्राएं तृतीय स्थान पर बी एड की छात्राएं चतुर्थ स्थान पर और बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। शहीद स्मारक समिति सरधना एवं संत जोसेफ गर्ल्स पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में यह सब गतिविधियां संचालित की गई। डॉक्टर मूलचंद गुप्ता , अंबुज प्रकाश, एडवोकेट मलखान सैनी ,फादर नीलेश ,फादर पपुन ,सोनू कुमार,अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण शहीद स्मारक समिति के सौजन्य से किया गया। प्राचार्य डॉ. सिस्टर क्रिस्टीना के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली मित्तल कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी सेल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर शुची प्रकाश का विशिष्ट योगदान रहा । इस अवसर पर डॉक्टर महेश पालीवाल, राजेंद्र सिंह ,डॉ सुषमा ,श्रीमती रंजना, श्रीमती मोनिका ,नीतू ,कविता ,डॉक्टर सारिका ,डॉक्टर राजेश्वरी ,शीना ,शिवानी, एंजलीना ,पूजा ,ज्योति ,मनु सभी शिक्षिकाओं का योगदान रहा ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts