सरधना (मेरठ) एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया ।इसे लेकर पिता ने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गांव कैथवाड़ी निवासी बेगराज पुत्र चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह गुरुवार की सुबह घर पर भैंस का दूध निकाल रहा था। इसी बीच बिना कहासुनी के बेटे मोंटी ने लात घूंसों से हमला करते बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।आरोप है कि बेटे की पत्नी ने भी के साथ मारपीट की दोनों ने पिता को घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़ित किसी तरह से थाने पर पहुंचा और कलयुगी बेटे के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी गवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वृद्ध की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment