जौनपुर।भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीशचंद शुक्ला ने सिटी स्टेशन के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के नीचे की सड़क को अधूरा छोड़े जाने पर रोष जताया है। उन्होंने पूरब तरफ की सड़क निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि तत्काल निर्माण नहीं हुआ तो पार्टी धरना-प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है कि सिटी स्टेशन के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज के नीचे पूरब तरफ सड़क का निर्माण तो कार्यदायी संस्था द्वारा कराकर गमनागमन तो चालू कर दिया गया, लेकिन पश्चिम तरफ की सड़क का उपजिलाधिकारी के माप कराये जाने के बाद भी शहर के दो प्रतिष्ठित चिकित्सकों की भूमि / भवन होने तथा स्थानीय जिला प्रशासन पर हनक होने की वजह से मामला खटाई में पड़ गया है। स्थानीय लोगों मे इन दिनों चर्चा का माहौल गरम दिख रहा है
बता दें कि यह प्रभाव शाली चिकित्सक अपने निजी सम्बन्धों के चलते आम लोगों की पीड़ा को दरकिनार कर रहे हैं।
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र शुक्ल सत्पथी ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है कि उक्त सड़क बनाया जाना जौनपुर वासियों की सद्भावपूर्ण आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts