समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान
सीतामढ़ी (रीगा)। बुलाकीपुर पंचायत का चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। इस बार मतदाता चुनाव को लेकर काफी जागरूक हो गए दिखते हैं। हर मतदाता मिलनसार, सभ्य स्वभाव के पंचायत समिति सदस्य की तलाश में हैं।
जनता के इस मानक पर प्रत्याशी पशुपति दास बिलकुल खरे उतरते हैं। यही नहीं उनके पक्ष में मतदाता गोलबंद हो चुके हैं। बुलाकीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी पशुपति दास ने अपने जन सम्पर्क में कहा कि जो प्यार जनता दे रही है। उसे भूला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पंचायत में किसी के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया। बेदाग छवि, पिछले बीस वर्षो से निरंतर पंचायत की जनता के हर सुख दुख में निरंतर साथ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी अभिभावकों का स्नेह और प्यार हमारी पूंजी है। मतदाताओं का आपार समर्थन हमारे साथ है। मैने ईमानदारी निष्ठा के साथ जनता का सेवा लगन मेहनत के साथ निरंतर सेवा जुटा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे मौका देती है तो पंचायत का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य है।
उन्होंने अपने संकल्प के साथ पंचायत के सभी गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया तथा अपना चुनाव चिन्ह कप प्लेट छाप क्रम संख्या तीन पर भारी मतों से मतदान करने की अपील की। संपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment