संजय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी ने शुरू की जांच
नई दिल्ली (एजेंसी)।नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली की टीम ने उप महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच शुरू कर दी है। यह टीम छह मामलों की जांच करेगी। जांच में एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी मदद करेंगे। 
संजय सिंह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें उन सभी छह केस की जांच का जिम्मा सौंपा गया है, जिनकी जांच पहले क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े कर रहे थे। संजय सिंह  ने कहा कि हमने छह मामलों को अपने हाथ में ले लिया है। 
एनसीबी ने ड्रग्स मामले की जांच से समीर वानखेडे को हटाकर संजय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक एसआइटी का गठन किया था। उधर, एनसीबी ने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से नहीं हटाया गया। जब तक इसके विपरीत कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता है, तब तक समीर वानखेड़े जांच में सहायता करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts