नई दिल्ली (एजेंसी)।करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मुंबई की विशेष अदालत ने देशमुख की ईडी हिरासत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अनिल देशमुख को अस्पताल लाया गया था।
अदालत ने दो नवंबर को देशमुख को छह नवंबर तक  की ईडी की हिरासत में भेजा था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद 1 नवंबर की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 12 नवंबर तक टल गई है। सुनवाई तक उन्हें गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं दी गई है। 
दूसरी तरफ, मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने जबरन वसूली के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 13 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts