सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट सरधना (मेरठ) रालोद पार्टी की नीतियों को गांव-गांव पहुंचाने के लिए युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने विधानसभा के गांव-गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी हर वर्ग के हितों के लिए संघर्षरत है उन्होंने ग्रामीणों एवं किसानों से एकजुटता का आह्वान किया। और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में रालोद को बाहों में भारी बहुमत से जिताने की अपील की। सोमवार को रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाहिद,किनौनी, हसनपुर व रजापुर के अलावा कस्बा करनावल में जनसंपर्क किया। युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह व अजित सिंह हमेशा गरीबों,किसानों, मजदूरों, व्यापारियों की लड़ाई लड़ते चले गये। वसीम राजा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की बिल्कुल भी परवाह नहीं कर रही। किसानों का अभी तक गन्ना भुगतान मय ब्याज के नहीं किया गया है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर किसानों की कमर तोड़ने का काम सरकार द्वारा किया गया है। इस दौरान सागर मालिक, राजीव किनौनी,भूपिंदर डबास, नितिन चौधरी,सोनू गुर्जर, तुषार कलीना,बाबूराम,वसीम चौहान,ताज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment