जल सहिया कर्मियों के बकाया मानदेय का भुगतान हो तथा उनकी मानदेय नियमित दी जाए : संतोषी

बरवाडीह। लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत जलसहिया दीदियों को विभाग के द्वारा लंबे समय से उनका मानदेय नहीं दिया गया है। वही संबंधित विभाग के द्वारा उन्हें नियमित रूप से मानदेय भी नहीं दिया जाता हैं। वहीं शनिवार को बरवाडीह पश्चिमी से जिला परिषद की प्रत्याशी  समाजसेवी एवं महिला नेत्री संतोषी शेखर ने उपायुक्त के नाम बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को एक ज्ञापन सौप जिला कार्यालय से मांग की है कि इन सभी जल सहिया दीदियों को उनके बकाया मानदेय यथाशीघ्र दिया जाए, क्योंकि जलसहिया कर्मियों का दशहरा, दीपावली, छठ पूजा जैसे महान पर्व फीके पड़ गए। विभाग की लेटलतीफी के कारण इन जल सहिया दीदियों के घर में पर्व की खुशहाली इनके दरवाजे से कोसों दूर रही। वही श्रीमती शेखर ने इस ज्ञापन के माध्यम से लातेहार जिला उपायुक्त आबू इमरान से अपील की है कि बकाया मानदेय भुगतान करने के साथ-साथ जलसहिया कर्मियों की मानदेय नियमित की जाए। वही इस दौरान महिला नेत्री संतोषी शेखर ने कहा कि हम सभी दीपक अपने घरों में दीपावली के दीए जला रहे थे पर इनका घर अंधेरे में रहा, घर में भोजन के भी लाले पड़े हैं आखिर कब संबंधित विभाग के चिर निंद्रा खुलेगी और इन जलसहिया दीदियों का मानदेय का भुगतान होगा। इसके साथ ही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने आश्वस्त किया है कि जिले में संबंधित विभाग से संपर्क कर जल सहिया दीदी आपकी इस समस्या से अवगत कराया जाएगा तथा प्रयास किया जाएगा कि बकाया मानदेय की भुगतान जल्द से जल्द करवाई जा सके।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts