बरवाडीह। बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के समीप पांच दुकान का रूम बंद कर वर्षों से तैयार हैं, जो वर्षो से बंद पड़ा है।इसी संबंध में शनिवार को उपायुक्त लातेहार के बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय को  मांगपत्र सौप, भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के जिला संयोजक रामनिवास पाठक ने  दुकान खुलवाने की अपील की है। वही श्री पाठक ने कहा बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के समीप वर्षों से पांच कमरा दुकान का बनकर तैयार है। लेकिन आज तक उस कमरा में दुकान नहीं खुल पाया है। अगर दुकान आमजनों को आवंटित कर दिया जाता तो स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलता, इसके साथ ही इस दुकान के माध्यम से बेतला क्षेत्र सरईडीह-पोखरी में संचालित हस्तकरघा उद्योग को फायदा होता साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होता साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती। बेतला नेशनल पार्क केवल वन जीवों के लिए नहीं बल्कि झारखण्ड के एक ऐतिहासिक स्थान रखता है। उनसे जुड़ी किताबों, बास से बनी सामानों तथा अन्य हस्तकला के बिक्री से लोगों का जीवन स्तर सुधरता रोजगार मिलता एवं राजस्व की भी प्राप्ति होती, लेकिन ये दुकान बन कर वर्षो से हाथी के दांत साबित हो रहे है। अगर दुकान खुल जाए तो  देश विदेशों से आए पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा।वही बताते चलें कि अक्टूबर से जनवरी माह तक पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होती है ऐसे में कई पर्यटकों ने निराशा जाहिर करते है कि इन सभी कमरा में  दुकान खुल जाने से हम लोगों को काफी सहूलियत होगी, लोगों को भी कुछ रोजगार का लाभ मिल सकेगा। वही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि इस संबंध में वन विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त को सूचित करने का काम किया जाएगा, ताकि दुकान का समुचित उपयोग में लाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts