पूर्णिया:- निवर्तमान जिला परिषद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या के बाद चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। जितनी मुंह उतनी बातें सामने आ रही है। कोई इसे आपसी दुश्मनी तो कोई इसे राजनीतिक हत्या बता रहा है। लेकिन, हत्या के 20 घण्टे के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं होना किसी बड़े खतरे की आहट तो नहीं। फिलहाल वरीय पुलिस अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। बताते चलें कि कल शाम तकरीबन सवा 6 बजे निवर्तमान जिला परिषद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की सरेआम भीड़भाड़ भरे सरसी चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे सरसी का माहौल काफी बिगड़ गया। रिंटू सिंह समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर पूरे सड़क की आवाजाही अवरुद्ध कर दिया, जिससे पूरा हाइवे बुरी तरह जाम हो गया। आक्रोशित समर्थकों को पुलिस भी समझाने में नाकाम साबित हो रही है। समर्थकों का कहना है कि हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी हो तब हम लोग जाम हटाएंगे। इधर, पुलिस की कुछ टीम हत्यारे की गिरफ़्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक हत्यारे का कोई भी सुराग हाथ नही लगा है। सूत्रों के मुताबिक हत्या से तकरीबन 15 मिनट पहले रिंटू सिंह को तीन फोन कॉल आये थे। वो तीन कॉल किसके थे, उनसे क्या बात हुई, हत्या से उन फ़ोन कॉल्स का क्या लेना-देना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts