सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट ----                      
सरधना (मेरठ) सरधना थाने में मंगलवार को झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी पुलिस कर्मियों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई। वहीं  पुलिसकर्मियों द्वारा शर्ट पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर भी लगाया गया।
सरधना थाने में ध्वज फहराने के बाद थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने झंडा दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा यूपी पुलिस व पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। पुलिस व पीएसी बल को यह ध्वज उनके शौर्य, प्रदर्शन व कर्तव्य परायणता के चलते दिया गया था, जिसे यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा गौरव माना जाता है। उन्होंने बताया कि देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा पहला राज्य है, जिसमें पुलिस व पीएसी बल को प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया है। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने
पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। जिससे हमने देश सेवा व लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।
 इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया । मिष्ठान वितरित करने के बाद एक दूसरे को झंडा दिवस की मुबारकबाद दी गई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts