एटा। यात्रियों की भीड़ का सैलाब इतना ज्यादा रहा कि वाहनों की कमी देखने को मिली। रोडवेज निगम की ओर से चलाई गयीं बसों के अलावा सैकड़ों प्राइवेट बसें एवं जीप, कार आदि सहित कई डग्गेमार वाहन भी यात्रियों को सहेजने में नाकाफी साबित हुए।
इसकी साफ वजह यह भी है कि एटा में रेेल लाइन का विस्तार न होना और जो एकमात्र टूंडला तक ट्रेन संचालित भी है, वह भी मात्र पांच डिब्बों वाली ही है और फिर वैसे भी उस तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी नहीं रहती है जितनी कि आगरा, कासगंज, अलीगंज, गंजडुंडवारा, दिल्ली, कानपुर आदि की ओर जाने वाले मुसाफिरों की भीड़ ज्यादा उमड़़ी। ऐसे में वाहनों की कमी के कारण लोग घंटों तक वाहनों का इंतजार करते रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts