कृपाओं की माता महोत्सव में मेले की अनुमति नहीं, स्थानीय श्रद्धालु ले सकेंगे भाग

सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना {(मेरठ) । नवंबर माह में 10 दिन तक चलने वाले कृपाओं की माता महोत्सव के लिए लगातार दूसरे वर्ष प्रशासन से अनुमति न मिलने के चलते रविवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

    बताते चलें कि सरधना चर्च को राजकीय बसीलिका का दर्जा हासिल है, जिसके कारण कैथोलिक ईसाई समाज के लिए उत्तर भारत में यह सबसे बड़ा तीर्थस्थान माना जाता है। इस चर्च में हर साल नवंबर माह के दूसरे रविवार को देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर कृपाओं की माता की चमत्कारी माने जाने वाली तस्वीर के समक्ष शीश नवाते हैं। लेकिन कोरोना काल के दौरान लगातार दूसरे वर्ष इस महोत्सव को सादगीपूर्ण तरीके से मनाने के लिए ही प्रशासन ने अनुमति दी है। इसी कारण नवंबर माह के पहले रविवार को चर्च परिसर में हुई विशेष प्रार्थना सभा में स्थानीय श्रद्धालुओं ने ही भाग लिया। फादर सेसन और फादर नीलेश ने प्रार्थना कराई। अब एक सप्ताह तक चर्च में प्रार्थनाओं का सिलसिला चलता रहेगा। जबकि मुख्य आयोजन आगामी रविवार को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts