बागपत।जिला पंचायत बागपत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव ने देश के प्रधानमंत्री से किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की।

दीपक यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसान अपने अधिकारों को लेने के लिए सर्दी, गर्मी, आंधी, तूफान व बरसात के दिनों में सड़क पर रहे। इसमें अपने हक व अधिकारों की मांग करते हुए लगभग 900 किसान शहीद हो गये। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मांग की कि उन किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा उन्होंने मृतक किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा तथा गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप देने की भी मांग की।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts