बागपत।रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने को किसानों की जीत बताया और आगे भी उनसे संगठित रहने की बात कही।

कपिल चौधरी ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है, अभी किसानो का संघर्ष बाकी है। कहा कि उत्पाद का सही भुगतान, एमएसपी की गारंटी, प्रभावी बीमा योजना आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा, लंबे संघर्ष के बाद 800 किसानों की शहादत के बाद अभी भाजपा सरकार ने किसानों को नया क्या दिया है। जहां से चले थे, वहीं हैं। सरकार ने काले कृषि कानून बनाए थे, अभी तो उनकी वापसी की घोषणा की है लेकिन अभी बहुत कुछ लड़ाई बाकी है। कहा कि यह किसान एकता, 36 बिरादरी जो किसानी का काम करती हैं, उनकी अभी आंशिक जीत हुई है। अभी लंबी लड़ाई बाकी है। कहा कि अहंकारी व दमनकारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसानों ने लंबे संघर्ष से विनाशकारी काले कानूनों को वापस लेने के लिए बाध्य किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts