हरिद्वार 7 नवंबर। वीकेंड पर धर्मनगरी में हाईवे पर जाम लगा रहा। वाहन सवारों को घंटों तक जाम में फंसे रहने से परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, पार्किंगें भी चौपहिया वाहनों से पूरी तरह पैक रहीं। शाम तक हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा। रविवार को देहरादून-दिल्ली हाईवे पर वीकेंड के चलते वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग गया। चौपहिया वाहनों से हाईवे की एक साइड पूरी तरह से पैक हो गई।वाहन रेंग-रेंगकर निकलते रहे। ऐसे में वाहन सवारों को घंटों जाम में फंसने से परेशानी उठानी पड़ी। हाईवे पर सर्वानंद घाट और पंतद्वीप से भीमगोड़ा जाने वाले मार्ग के पास और दूधाधारी चौक के पास पुलिसकर्मी तैनात नजर आए। अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न होने से जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। जाम के कारण भारत माता मंदिर की तरफ से पावनधाम चौक की ओर जाने वाले लोगों को भी काफी देर तक सड़क किनारे खड़ा होना पड़ा।इसके अलावा वीकेंड पर धर्मनगरी में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग ऊपर और नीचे से पूरी तरह चौपहिया वाहनों से पैक रही। पंतद्वीप पार्किंग के साथ ही गड्ढा पार्किंग भी वाहनों से फुल रही। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि जाम की स्थिति ज्यादा नहीं बनी। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts