बागपत। जी सिल एजुकेशन सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की राह और रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में द्रोण विद्यापीठ स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया। इसमें बागपत से भी काफी लोगों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर जी सिल एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ गौरव शर्मा ने कहा कि आज के इस तनाव भरे जीवन में हमें योग करना बहुत जरूरी हो गया है। योग के द्वारा हम शरीर को तो स्वस्थ रखते ही हैं, साथ ही साथ अपने दिमाग को भी स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग से हम अपने दिमाग के तनाव को भी कम कर सकते हैं। योग आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। योग शिक्षिका लक्ष्मी गोड ने बताया कि आज के मशीनी युग में हमने अपने शरीर पर ध्यान देना बिलकुल छोड़ दिया है, जिससे हमारा शरीर बीमारियों का अड्डा बनता जा रहा है। इस अवसर पर द्रोण स्कूल के डायरेक्टर हेमंत मुखीजा, आईसीएस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर परिमल कुमार, वर्मा पैथोलॉजी लैबोरेट्री के डायरेक्टर प्रवीण वर्मा, सोनीपत उजाला सिग्नस हॉस्पिटल से सुरेश कालरा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts