सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सरधना थाना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले आरोपी चरण सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर 80 हजार की नगदी समेत तमाम चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। थाने में पत्रकार वार्ता करते हुए सीओ राजेन्द्र प्रसाद शाही ने मामले की जानकारी दी है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
29/30/ अक्टूबर की रात्रि को गांव मुलहेड़ा निवासी संजय कुमार जैन पुत्र सुभाष चन्द्र जैन के घर में कुम्बल लगाकर अज्ञात चोर द्वारा करीब 1,20,000/ रूपये नगद व सोने चाँदी के आभूषण चोरी कर लिये गये थे। उक्त सम्बन्ध में संजय कुमार जैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
सीओ सरधना आर पी शाही ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरण सिह पुत्र तेलूराम निवासी मुल्हैडा को गिरफ्तार किया । चरण सिंह की निशादेही पर उस के घर से चोरी गये माल की बरामदगी की गई है। कुल रुपये 79310/- व आभूषण जिसमें 2 गले की चेन पीली धातु चार कंगन पीली धातु 3 अगूँठी पीली धातु, एक नाक की नथ पीली धातु एक जोड़ी कानों के कुंडल पीली धातु, एक जोड़ी कानों के टॉप्स पीली धातु, एक नाक की लोंग पीली धातुं 12 सिक्के सफेद धातु 7 जोड़ी पायत्त सफेद धातु 2 जोड़ी कडली सफेद धातु तीन अगूँठी सफेद धातु 8 जोड़ी बिछये सफेद धातु एक तुलसी का पेड़ सफेद धातु एक जोड़ी छोटे कंगन सफेद धातु एक घड़ी मर्दाना टाइटन बरामद हुये। माल बरामदगी के आधार चरण सिंह को न्यायालय के समक्ष किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
चरण सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा उ0नि0 अनिल कुमार कांस्टेबल दीपक मलिक सतपाल सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment