सासाराम-(रोहतास)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम इकाई के द्वारा नगर मंत्री रौशन पांडेय के नेतृत्व में श्री शंकर महाविद्यालय के गेट पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पूतना दहन किया गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थापना काल से ही छात्र हित के मुद्दे को लेकर अबतक कार्य करते आ रहा है जैसे कि ज्ञात होगा कि विद्यार्थी परिषद गया इकाई के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ    सारे सबूत इकठ्ठा कर के पटना हाइकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था ठीक उसके बाद कुलपति ने अपने गुंडे भेज कर कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमला भी उनके द्वारा करवाया गया। और फिर उसके बाद विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) का शिकंजा कस गया है। 17 घंटे तक छानबीन करने के बाद करीब एक करोड़ रुपए नकद, गहने और कई प्लॉट के कागजात मिले।मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति पर आरोप है कि प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद 30 करोड़ रुपए की बंदरबांट उन्होंने किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कई दूसरे विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी भी रडार पर हैं। एसवीयू को जांच के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। आरोप लगाया गया है कि राजेंद्र प्रसाद ने टेंडर प्रॉसेस को दरकिनार कर लखनऊ की दो कंपनियों को मगध विश्वविद्यालय में सामान सप्लाई का जिम्मा दिया था। जब इस तरह से  मंदिर के रखवाले पर ही लूटने का आरोप लगा लगने लगे तो फ़िर छात्रों का भाविष्य का क्या होगा। जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी थी, वो ही भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाने लगा।इसलिए परिषद सरकार से मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से उनको और उनके  साथ इस आरोप में लिप्त सभी पदाधिकारियों को पद से हटाया जाए और इस तरह का मामला हर बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय में अंदर हो रहा है उनके उपर भी इस तरह का छानबीन किया जाए।इस कार्यक्रम में उपस्थित रौशन पांडेय,सौरभ तिवारी, सूरज सिंह,अभिषेक कुमार ,संतोष कुमार,आशुतोष कुमार ,पुनीत पांडेय ,राहुल कुमार ,रौशन कुमार ,राकेश कुमार,दिवाकर कुमार,संतोष कुमार अंकित पांडेय मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts