बीएसएफ के जवान बलराम भगत का कोई शुराग नही, असहाय की जिंदगी जी रहे है लापता बीएसएफ की पत्नी व बच्चे


बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र के छेचा पंचायत अंतर्गत चपरी गाँव के रहने बीएसएफ के जवान बलराम भगत के वर्ष 2011 में घर से ड्यूटी जाने के क्रम में लापता होने के बाद आज तक उनका कोई सुराग नही मिला। वही उनके घर चपरी उनकी पत्नी सावित्री देवी और दो बेटियां आज भी उनके वापस लौट आने का इंतजार कर रही है। बलराम भगत के लापता होने के बाद घर की आर्थिक स्थिति तो पूरी तरह खराब हुई ही वहीं पति के चले जाने से पत्नी भी बेसुद होकर एक असहाय के रूप में अपना जीवन जी रही है। लगभग एक दशक बीत जाने के बाद भी अब तक न कोई लापता बलराम भगत का सुराग मिला न ही उनके परिवार जीवन यापन के लिए कोई सरकारी सहायता मिली जिसके कारण कर्ज लेकर  किसी तरह से बलराम भगत की पत्नी और बेटियां अपना जीवन यापन कर रही है।

वितीय लाभ औऱ पेशन के लिए बेटी काट रही चक्कर- बलराम भगत के लापता होने के बाद  प्रावधान के अनुसार 7 वर्ष से अधिक लापता रहने वाले जवानों के परिवार को वित्तीय लाभ और पेंशन की सुविधा देने को लेकर विभाग से मिले पत्र के अनुसार दस्तावेज जुटाने को लेकर उनकी बेटियां थाने और प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं वित्तीय लाभ और पेंशन की सुविधा को लेकर बलराम भगत के लापता होने की प्राथमिकी के साथ प्रखंड कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत है जिसके बाद नियमानुसार लापता बलराम भगत को मृत मानते हुए उनके परिवार को सरकारी सहायता मिल सकेगी पर उनकी बेटी लंबे समय से विभाग को पत्राचार करने के साथ-साथ थाना और प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं मगर अब तक कोई सार्थक परिणाम निकल कर सामने नहीं आया है जिससे सरकारी सहायता मिलने की आस भी धीरे-धीरे छोड़ रही हैं।

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और स्थानीय सांसद से लगाई गई गुहार- लापता बीएसएफ के जवान बलराम भगत के परिवार को एक दशक के बाद भी सरकारी मदद नहीं मिलने के बाद उनके परिवार के जीवन यापन करने को लेकर सरकार से सरकारी सहायता मिले इसको लेकर अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव संतोषी शेखर के द्वारा बलराम भगत की पत्नी और बेटियों से मुलाकात करते हुए पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री गृह मंत्री और स्थानीय सांसद सुनील सिंह को पत्र लिखकर सोमवार को अवगत कराने का काम किया गया है साथ ही साथ गुहार लगाई गई है कि लापता बलराम भगत की पत्नी और बच्चों के जीवन यापन के लिए नियम संगत जल्द से जल्द सरकारी सहायता प्रदान की जाए। 

 प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जारी- लापता बीएसएफ के जवान बलराम भगत के बेटियों के द्वारा थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवेदन दिए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा थाना प्रभारी से पुलिसिया जांच की रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि पूरे मामले में वरीय अधिकारी से मंत्र प्राप्त करते सभी जांच प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts