सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है घायल को सरधना सीएससी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर सुनने के बाद मृतको के परिवार वालों में मातम का माहौल है । 


जानकारी के अनुसार सरधना के एम के फार्म हाउस में दावत खाकर डिजायर कार से खतौली जा रहे चार युवक उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब किसी वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई । इस दर्दनाक हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने राहगीरों की मदद से  घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां से दो युवकों को मृतक घोषित कर दिया गया । एक घायल को मेरठ रेफर किया गया । बताया गया कि फैसल पुत्र निसार निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली, अनीस पुत्र अजीज निवासी शाहीन बाग दिल्ली, आसिफ पुत्र सईद निवासी जाकिर कॉलोनी मेरठ, अनीस पुत्र हनीफ निवासी कस्बा मवान चारों आपस में साढू का रिश्ता है।  चारों ही अपनी फैमिली के साथ मंगलवार को खतौली एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे । बताया गया कि बुधवार को चारों सरधना में अपनी रिश्तेदारी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे । एमके फार्म हाउस से दावत खाने के बाद चारों स्विफ्ट डिजायर कार से वापस खतौली लौट रहे थे । तभी चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर गांव मानपुरी के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें फैसल, अनीस, और आसिफ, तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां शाहीन बाग निवासी 30 वर्षीय अनीस, 32 वर्षीय आसिफ पुत्र सईद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फैसल की हालत को नाजुक देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मवाना निवासी अनीस को मामूली चोटें आई हैं । हादसे की जानकारी मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिवार वालों में मातम का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts