बागपत।थानाभवन में होने वाली रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की रैली को सफल बनाने के लिए छपरौली  क्षेत्र के लूम्ब व अन्य गांवों से सैकड़ों ग्रामीण बस से रवाना हुए। 

छपरौली  क्षेत्र के कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण सुभाष नेता के नेतृत्व मे जय जवान जय किसान मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारे बाजी करते हुए शामली जनपद के थाना भवन में होने वाली रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की रैली को सफल बनाने के लिए रवाना हुए। लूम्ब गांव से सैकड़ों ग्रामीण का एक जत्था बस में बेठ कर थानाभवन के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर सुभाष नेता, मुकेश कुमार, किल्लू,अनिल, नीटू चौधरी, राजीव, महिपाल सिंह, गौरव, सतेंद्र, ओमपाल, अमित, देविंदर, सुधीर, नर सिंह  क्षेत्र पंचायत सदस्य सालिम खान व बबला डीलर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts