छपरौली/बागपतक्षेत्र के बदरखा गांव में पहलवान संदीप पंवार की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर की गई । परिजनों ने बताया कि दोनों ने दिल्ली में इकट्ठा ही व्यापार शुरू किया था जिसमें आरोपी काला और अनिल पुत्र भगत के ₹20 हजार के संदीप की ओर निकल रहे थे परिजनों का कहना है कि 4 दिन पहले काला उनके घर पर धमकी देकर गया था कि अगर उसके रुपए नहीं दिए तो वह संदीप की हत्या कर देगा। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 8 बजे काला ने संदीप को फोन किया और अपने पास बुलाया संदीप बाइक लेकर काला से मिलने चला गया। थोड़ी देर बाद संदीप की हत्या की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिजन एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा रात्रि में परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को छपरौली- ककौर सड़क मार्ग पर बदरखा गांव में मैन रास्ते पर रख दिया और हंगामा करने लगे उन्होंने मांग की कि हत्यारे युवक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तभी शव उठने देंगे इस बात को लेकर उनकी पुलिस से कई बार कहा सुनी हुई। रात्रि में ही मौके पर सीओ बड़ौत, सीओ बागपत, सीओ खेकड़ा , एडिशनल एसपी एवं एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने रात्रि में ही शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को सवेरे करीब 5 बजे मृतक संदीप का शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । संदीप के पिता महेंद्र जोधपुर में थे उन्हें आने में काफी समय लग गया जिसकी वजह से शव का अंतिम संस्कार दोपहर बाद हुआ। करीब 3 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया । यमुना किनारे शव का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे। थानाध्यक्ष छपरौली विनोद कुमार, सीओ बड़ौत हरीश भदौरिया सहित अनेक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment