मधेपुरा : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर 1022 लीटर शराब जब्त की है। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। एक तस्कर भागने में सफल रहा। पहली छापेमारी मुरलीगंज में की गई। जहां 140 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई और चार हजार किलोग्राम जावा को नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड संख्या दो में महुआ शराब बनाकर बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। उसके बाद छापेमारी में शराब जब्त की गई, जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा। फरार तस्कर पर केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरी छापेमारी एक दिन पहले परमानंदपुर ओपी क्षेत्र के विशनपुर वार्ड संख्या नौ में हुई थी, जहां से 882 लीटर शराब जब्त की थी। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि परमानंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर में दूसरे राज्य से शराब की बड़ी खेप मंगवाने की सूचना मिली। सूचना छापेमारी की गई, जहां एक मालवाहक पिकअप को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पिकअप से बड़ी संख्या में विदेशी शराब बरामद की गई। मौके पर गाड़ी चालक कमलेश कुमार को दबोच लिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पिकअप से रायल चैलेंजर्स व्हिस्की 375 मिली के 10 कार्टन, रायल स्टैग व्हिस्की 750 मिली के 10 कार्टन, 375 मिली के पांच कार्टन, मेकडेवेल व्हिस्की 750 मिली के पांच कार्टन, 375 मिली के 24 कार्टन, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 मिली के पांच कार्टन, 375 मिली के 39 कार्टन किए गए। उन्होंने बताया गाड़ी नबर बीआर 38 एस 3834 से बरामद शराब व पिकअप की जांच कर फरार शराब तस्कर संतोष कुमार, पिटू कुमार सहित पिकअप मालिक मुकेश कुमार पर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है। धावादल में उत्पाद अवर निरीक्षक मु. हैदर अली, नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, बड़ी संख्या उत्पाद सिपाही, होमगार्ड सहित सैफ के जवान शामिल थे।
No comments:
Post a Comment