दिल्ली जाते वक्त कुछ देर तक मेरठ में रूके बीकेयू के मुखिया 

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आंदोलन सफल होगा और किसानों की जीत होगी।उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ है और सरकार को इन कानूनों को वापस लेना पड़ेगा।  यदि आंदोलन पांच साल भी चलाना पड़े तो चलेगा, लेकिन अंत में जीत किसानों की ही होगी।

रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ आए। वह शहर में घूमे। वह कंकरखेड़ा गए किसानों और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। । इससे  पहले वह ईव्ज चौराहा स्थित संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री सुधांशु जी महाराज के प्रतिष्ठान पर भी पहुंचे। वहां पर सुधांशु महाराज ने उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट की और सम्मानित किया। इस दौरान राकेश टिकैत ने सुधांशु महाराज से रुद्राक्ष के पेड़ संबंधी सवाल भी किया। मीडिया  के सवालों को उत्तर देते हुए उन्होंने  कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किसान सरकार का दवाई से यानी वोट की चोट देकर इलाज करेगा। सरकार दूसरे तरीके से जीतने की कोशिश करेगी।भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, बब्लू जिटौली, गजेंद्र सिंह दबथुवा, विनोद जिटोली, विनीत सांगवान, मिंटू दौराला, मोनू छुर, सुंदर जिटोली, अनुराग, हर्ष, आकाश सिरोही, बिल्लू साथ रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts