एटा। सोमवार की देर रात मोटरसाईकिल और आटो की हुई जबर्दस्त भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि महिला का पुत्र घायल हुआ है। दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में कर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
घटनाक्रम के अनुसार बागवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जीसुखपुर निवासी बृजेश कुमार की पत्नी राधना, उसका पुत्र त्रिदेव कुमार और बृजेश कुमार के ससुर रामौतार सिंह पुत्र नौबत सिंह निवासी नीबलपुर थाना पटियाली एक ही बाइक पर सवार होकर गंजडुण्डवारा आभूषण खरीदने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बहोरनपुर गांव के पास पहंुची कि तभी तीब्र गति से जा रहे आॅटो ने सोमवार की रात 8ः30 बजे टक्कर मार दी। हादसे में साधना और रामौतार की मौत हो गई, जबकि त्रिदेव गंभीर रूप से घायल हुआ है।

No comments:
Post a Comment