सरधना (मेरठ) मेरठ-करनाल मार्ग स्थित पौहल्ली के निकट महावीर एजुकेशनल पार्क, के शिक्षा विभाग में नये शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ हवन-पूजन कर आयोजित किया गया, जिसमें एम0एड0, बी0एड0, बी0ए0-बी0एड0, बी0एल0एड0, डी0एल0एड0 आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सी0ई0ओ0 डा0 आषीश बालियान, एडमिन डायरेक्टर विक्रान्त यादव वं उप प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा ने मां सरस्वती हवन-पूजन कर किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव ने कहा कि नव आगुंतक छात्रों का हमारे संस्थान में शिक्षा क्षेत्र के सभी प्रशिक्षण प्राप्त होगे। जिससे सभी छात्रों का सर्वांगीक विकास होगा एवं सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जिससे सभी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के सी0ई0ओ0 डा0 आषीश बालियान ने ंसभी विद्यार्थियों को कोविड-19 सम्बन्धित दिशा निर्देशों से अवगत कराया। सभी छात्रों को कोरोना महामारी से जागरूक रहने का आहवान किया एवं छात्र-छात्राओं को पूर्ण रूप से फेस मास्क व सामाजिक-दूरी का पालन करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। संस्थान के उप प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियमों, अनुशासन एवं समयबद्धता से अवगत कराया। इस अवसर पर विनोद कोठारी, प्रीतमा त्यागी, विनय कुमार, दीपक वर्मा, रवि कुमार, अनुज कुमार, दिनेश कुमार , सुनीता, नूरीन, प्रवेश वर्मा जी आदि प्रवक्ता गण एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment