मेरठ-सिटी चाइल्ड लाइन व रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चो से मेरठ शहर के अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर अपना दोस्त बनाया और बाल सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया चाइल्ड लाइन की निर्देशिका  अनीता राणा जी ने बताया कि मेरठ से सी०डी०ओ० सशांक चौधरी, एस०एस०पी० प्रभाकर चौधरी , डी०पी०ओ०  अजीत कुमार जी, स्टेशन मास्टर नीरज शर्मा ,थाना जी०आर०पी० से  एस०आई० अशोक कुमार जी आर०पी०एफ० से एस०आई अतर सिंह जी, को रक्षा सूत्र बाँधा गया और  शपथ ग्रहण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया बच्चों ने बताया कि ये हमारा सौभाग्य हैं कि हमे मेरठ शहर के इतने उच्च स्तर के पदाधिकारियों से मिलना का मौका मिला और ये सब हमे चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से मौका मिला है हम यदि किसी बालक को भी मुसीबत में देखेंगे तो उसकी सूचना 1098 पर   अवश्य देंगे।

अनीता राणा ने बताया की चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह हर वर्ष मनाया जाता है और इस वर्ष भी मनाया जा रहा है चाइल्डलाइन का मुख्य उद्देश्य यही है कि वह बालकों के हितकारी कार्य करते रहे तथा बालक उनसे इस प्रकार घुल मिल जाए ताकि कि वह अपनी समस्या चाइल्ड लाइन से साझा कर सकें अनीता राणा जी ने बताया की कार्यक्रम में उनकी टीम  रेलवे समन्वयक अजय कुमार  और समन्वयक निपुण कौशिक व टीम से मनमोहन सिंह और रोहित का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts