मेरठ। सदर धर्मपुरी में अवैध डेयरी संचालकों को डेयरी शहर से बहार करने की सख्त चेतावनी दी गई है लेकिन संचालक अवैध डेयरी हटाने को तैयार नहीं है वहीं डेगूं के प्रकोप के चलते संचालको द्वारा गुपचुप तरीके प्रतिदिन डेढ़ से दो बोगी गोबर सार्वजनिक स्थलों पर डाला जा रहा है जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को छावनी परिषद सीईओ एवं सफाई अधिक्षक वी के त्यागी निर्देश पर सुपरवाइजर ने मौके पर अवैध तरीक़े से सार्वजनिक स्थल पर गोबर डालते लोगों को पकड़ लिया वहीं डेयरी संचालक ने विरोध करते हुए सुपरवाइजर को हडकाने एवं दबाव बनाने की कोशिश की और मोबाइल पर नेता से बात करने पर जोर दिया लेकिन सुपरवाइजर ने उसकी एक न सुनी उन्होंने कहा कूड़ा करकट एवं गोबर इत्यादि के लिए सीईओ से परमिशन लेना जरूरी है सुपरवाइजर विकास गहलौत ने कहा डेंगू के प्रकोप के चलते छावनी क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा मौ.परवेज आदि डेयरी संचालको को बार-बार मना करने के उपरांत भी निरंतर सार्वजनिक स्थल पर गोबर डालने का कार्य कर रहे हैं। वहीं आसपास के लोगों ने बताया रिहायशी इलाके में डेयरी संचालन से क्षेत्र में मच्छरों व दुर्गन्ध से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड रहा है।
सार्वजनिक स्थलों पर गोबर डालने पर कैन्ट बोर्ड की कार्यवाही से नाराज़ डेयरी संचालक हुई नोंकझोंक
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment