सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) नगर के मोहल्ला बूढ़ा बाबू स्थित सभासद साजिद हसन के आवास पर श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड बनाए जाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 155 महिला एवं पुरुषों ने अपने  ई-श्रम कार्ड बनवाएं। इस अवसर पर मौजूद श्रम प्रवर्तन कार्यालय से सरधना तहसील इंस्पेक्टर उषा वर्मा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूरों के लिए यह कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है। विभाग में कार्ड बनवा कर पंजीकृत होने के बाद पंजीकृत श्रमिक को 2 लाख का बीमा तुरंत हो जाता है इसके अलावा श्रमिक को अनेकों प्रकार के लाभ श्रम विभाग की ओर से मिलते हैं । जैसे उनकी पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुदान इसके अलावा अन्य दर्जन भर प्रकार के लाभ श्रमिकों मिलने शुरू हो जाते हैं । उन्होंने बताया के कार्ड बनवाने के लिए बहुत ज्यादा कागजों की आवश्यकता नहीं है केवल एक आधार कार्ड और बैंक का अकाउंट ही  कार्ड बनवाने के लिए काफी है । उन्होंने जानकारी दी के कार्ड बनवाने के लिए असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे  जैसे वाहन चालक, दर्जी,बुनकर, रेडी, पर सामान बेचने वाले कपड़े की फेरी लगाने वाले. रंगाई पुताई करने वाले. छोटे दुकानदार साइकिल मरम्मत,बाइक मरम्मत,कार मैकेनिक. पलंबर,एवं किसी भी क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगों के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण अवश्य करा लेना चाहिए। इस अवसर पर उषा वर्मा ने जानकारी दी के इससे पूर्व सिर्फ संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए यह कार्ड बनवाए जाते थे लेकिन अब श्रम विभाग द्वारा निर्देशित असंगठित क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करने वाले महिला पुरुषों के लिए श्रम विभाग ने ई श्रमिक कार्ड की सुविधा दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts