मेरठ। बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा दीपावली पर ग्रीन क्रेकर्स (हरित पटाखों) का प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर मेरठ के पर्यावरण बचाओ क्लब “सजग” के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ सुरक्षित दीपावली मनाओ कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेण्ट प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच.एस. सिंह ने किया। प्रति कुलपति प्रोफेसर एसके बंसल एवं डा. दीपा शर्मा ने छात्रों को उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए पर्यावरण प्रदूषण के प्रति सजग रहने तथा समाज में समय-समय पर जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डा. संजीव कुमार, प्रोफेसर शिक्षा विभाग ने वातावरण प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर के कारणों तथा उनसे होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें दीपावली पर्व मनाने के दौरान छात्रों द्वारा ग्रीन क्रेकर्स (हरित पटाखों) के प्रयोग करने की शपथ ली तथा इस हेतु अपने परिवार तथा पड़ोसियों को जागरूक करने की प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम में सभी विभागों के छात्रों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सजग क्लब के उपाध्यक्ष डा. सौरभ सोनी, एसोसिएट प्रोफेसर, काॅलेज आॅफ इन्जीनियरिंग ने किया। कार्यक्रम को सुल बनाने में डा. नेहा आनंद असिस्टेंट प्रोफेसर, होटल मैनेजमेण्ट विभाग, डा. संदीप त्यागी, असिस्टेंट प्रोफेसर, बेसिक साइंस विभाग का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment